ऋषिकेश से मात्र 16 km दूर पर है ये जगह, मिलेगा बिल्कुल गोवा और जुहू वाला फील

Zee News Desk
Dec 02, 2024

दिल्ली से मात्र 250 km की दूरी पर स्थित ऋषिकेश हमेशा पर्यटन का केंद्र बना रहता है

घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों में से शायद ही कोई ऐसा बचा होगा जो ऋषिकेश न गया हो

ऋषिकेश एडवेंचर से भरी जगह है जहां आप बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग व अन्य एडवेंचर कर सकते हैं

बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां जाकर आपको लगेगा आप गोवा और मुंबई की बीच पर हैं

हम बात कर रहे ऋषिकेश से मात्र 16 km पर स्थित इस सुंदर से बीच  शिवपुरी बीच के बारे में

घूमने के दृष्टि से मार्च और अप्रैल का महीना बेहद अनुकूल माना गया है ऐसे में आपको इस बीच पर बेहद शांति मिलेगी

लोग यहां दूर-दूर से आकर नदी के किनारे अपना कैंप लगाकर कैंपिंग भी करते है

शाम के समय में हो रहे सनसेट आपके ट्रिप में चार-चांद लगा सकता है, जिससे आपको गोवा और मुंबई जैसा फील होगा

VIEW ALL

Read Next Story