पानीपत से महज 200 किमी दूर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, मानसून में ट्रिप को बना देंगे शानदार

Zee News Desk
Sep 05, 2024

पानीपत

हरियाणा का पानीपत न सिर्फ खूबसूरत शहर है, बल्कि इसके आस पास कई हिल स्टेशन भी हैं.

रुड़की

हरियाणे के पानीपत से 139 किमी की दूरी पर रुड़की हिल स्टेशन है. यह शनादार और बेहतरीन नजारों वाला हिल स्टेशन है.

मोरनी हिल्स

हरियाणा के पंचकूला में भी बेहद सुंदर हिल स्टेशन है, जिसे मोरनी हिल्स कहा जाता है. पानीपत से इसकी दूरी सिर्फ 173 किमी है.

ऋषिकेश

ऋषिकेश बहुत फेमस हिल स्टेशन है, जो पानीपत से 189 किमी दूर स्थित है. यहां आप नेचुरल ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.

डोईवाला

उत्तराखंड का डोईवाला हिल स्टेशन आकर्षक नजारों वाला हिल स्टेशन है. पानीपत से इसकी दूरी भी लगभग 200 किमी है.

शिवपुरी हिल स्टेशन

हरियाणा के पानीपत से उत्तराखंड के शिवपुरी हिल स्टेशन की दूरी लगभग 205 किमी है. दूरी भले ही ज्यादा है, लेकिन नजारे काफी शानदार हैं.

मसूरी

मसूरी हिल स्टेशन की खूबसूरती तो देखने लायक है. पनीनत से करीब 210 किमी की दूरी पर स्थित इस फेमस हिल स्टेशन पर जाना यादगार रहेगा

VIEW ALL

Read Next Story