बारिश के मौसम में घूमें उत्तराखंड के ये 5 खूबसूरत झरनें

Zee News Desk
Jul 15, 2024

बारिश के मौमस में घूमना

बारिश के मौसम में लोग अलग-अलग जगहों के लिए घूमनें के लिए प्लानिंग करते है. बारिश का मौमस घूमने काफी अच्छा भी होता है.

उत्तराखंड के खूबसूरत झरनें

इस स्टोरी में हम जानेगें उत्तराखंड के खूबसूरत झरनों के बारे में जहां आप दोस्तों या परिवार संग घूमनें की प्लानिंग कर सकते है.

कार्बेट वॉटरफॉल

कार्बेट वॉटरफॉल उत्तराखंड ते फेमस और खूबसूरत झरनों में से एक है. ये झरना रामनगर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है. इस झरनें के आसपास घनें जंगल है.

वसुधारा झरना

वसुधारा झरना अपने शानदार नजारों के लिए जाना जाता है. ये वॉटरफॉल बद्रीनाथ के करीब है.इस झरनें की ऊंचाई 122 मीटर के आसपास है.

केम्पटी वॉटरफॉल

मसूरी के पास स्थित इस झरनें को घूमनें के लिए लोग हर साल बड़ी संख्या में आते है. ये जगह एक पिकनिक साइट के रूप में काफी मशहूर है.

नीरगढ़ फॉल्स

ऋषिकेश की शानदार घूमनें वाली जगहें में से एक नीरगढ़ फॉल्स ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है.यहां आपको रंग-बिरंगी तितलियां के साथ-साथ खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखनें को मिल जायेगें.

भट्टा फॉल्स

ये झरना भी मसूरी से कुछ ही दूरी पर है. यहां झरना भट्टा गांव में है इस लिए इसका नाम भट्टा फॉल्स पड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story