नैनीताल से महज 14 KM दूर बसा यह हिल स्टेशन विदेशियों को खूब आता है पसंद, भूल जाएंगे हिमाचल के नजारे

Zee News Desk
Nov 12, 2024

नैनीताल हिल स्टेशन

उत्तराखंड का नैनीताल न सिर्फ फेमस बल्कि बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आपको कई बेहतरीन नजारे मिलेंगे.

नैनीताल के पास हिल स्टेशन

उत्तराखंड के नैनीताल के पास एक सुंदर सा हिल स्टेशन है, जो हर मौसम में टूरिस्ट को भाता है.

पंगोट हिल स्टेशन

नैनीताल के पास जिस हिल स्टेशन की बात हो रही है, उस हिल स्टेशन का नाम पंगोट हिल स्टेशन है.

जंगल और पक्षी

पंगोट हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को सबसे ज्यादा जंगल और पक्षी पसंद आते हैं. यहां कई प्रजातियों के पक्षी मिलेंगे.

हिमालय के दृश्यों के लिए फेमस

नैनीताल के पास बसा पंगोट हिल स्टेशन हिमालय के अद्भुत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है.

नेचुरल ब्यूटी का एहसास

नैनीताल के पास बसे पंगोट हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को प्रकृति की खूबसूरती महसूस करने का भी अनुभव मिलता है.

नैनीताल से पंगोट हिल स्टेशन की दूरी

वहीं दूरी की बात करें, तो उत्तराखंड के नैनीताल से पंगोट हिल स्टेशन की दूरी महज 13.1 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story