मानसून के दौरान इन 10 जगहों पर भूल कर भी न करें घूमनें का प्लान

Zee News Desk
Jul 25, 2024

शिमला

इस हिल स्टेशन पर मानसून के दौरान भारी वर्षा और भूस्खलन होता है, जिसके कारण सड़कें बंद हो जाती हैं.

ऋषिकेश

मानसून के दौरान, यहां अचानक और भारी बारिश होती है जिससे बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है, जिससे पड़ सकते हैं मुसीबत में.

मुंबई

मुंबई में मानसून के दौरान जलभराव, यातायात की भीड़ और स्थानीय परिवहन में देरी जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

केरल बैकवाटर्स

केरल के बैकवाटर्स अपनी शांत सुंदरता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मानसून के दौरान लगातार बारिश होती है, जिसके कारण यहां जाना किसी खतरे से कम नहीं है.

नैनीताल

अपनी सुरम्य झीलों वाला शहर नैनीताल पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो मानसून के दौरान भूस्खलन और सड़क पर फिसलन के कारण नहीं जा सकते हैं.

टालना

मानसून के दौरान इस जगह पर नहीं जाना चाहिए. अगर आप यहां पर घूमनें का बना रहें हैं प्लान जरूर कर दें कैंसिल.

गोवा

अपने समुद्र तटों और नाइटलाइफ़ के लिए फेमस गोवा में मानसून के दौरान भारी बारिश होता है. जिसके कारण तेज धाराएं बहती है. यही कारण हैं की मानसून में नहीं जाना चाहिए.

मुन्नार

मानसून के दौरान मुन्नार में भारी बारिश होती है. इससे सड़कों पर फिसलन ज्यादा होने लगता है. जिससे ट्रैकिंग और आउटडोर रोमांच चुनौतीपूर्ण हो जाते हैं.

मसूरी

मानसून के दौरान मसूरी में भूस्खलन और सड़कें बंद होने का खतरा रहता है, जिससे लोगों को इस मौसम में नहीं आना चाहिए.

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग अपने चाय बागानों और मनोरम नजारें के लिए फेमस है. लेकिन मानसून के दौरान भूस्खलन और सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story