हरियाली और खूबसूरती के लिए मशहूर इस हिल स्टेशन में है गाड़ियों की नो एंट्री, कैसे पहुंचते हैं लोग?

महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में माथेरान हिल स्टेशन है. अपनी हरियाली और खूबसूरती के लिए मशहूर इस हिल स्टेशन में लोग हर साल आते हैं.

यह एशिया का एक मात्र ऐसा शहर है जहां हर तरह के व्हीकल्स बैन हैं. इसे Automobile Free Hill Station Town of Asia भी कहा जाता है.

मुंबई से इसकी दूरी 90 किलोमीटर और पुणे से 120 किलोमीटर है.

यहां सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नेरल है. जो यहां से 9 किमी दूर है. इसके आगे व्हीकल्स का प्रवेश वर्जित है.

इससे आगे जाने के लिए पैदल, बग्गी, रिक्शे या घोड़ों का प्रयोग करना होगा.

इस हिल स्टेशन में पहुंचने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है, यहां की टॉय ट्रेन जो आपको नेरल स्टेशन से मिलेगी.

इस ट्रेन में बैठकर आप खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का मजा उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story