भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दर्द को बयां करती है ये म्यूजियम, स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं घूमने का प्लान नहीं लगेगा कोई एंट्री टिकट

Zee News Desk
Aug 12, 2024

इस साल भारत 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है.

स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी पर जितनी खुशी होती है उतना ही बटवारे को लेकर दुख होता है.

भारत-पाकिस्तान बंटवारे के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए और करीब 10 लाखों लोग मारे गए थे.

विभाजन के दर्द को समझाने के लिए केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के रूप में घोषित किया है.

भारत और पाकिस्तान के बटवारे को समझने के लिए दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित एक ‘विभाजन संग्रहालय’ स्थापित किया गया है.

इसमें म्यूजियम में भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय की बहुत सारी स्मृतियां को रखा गया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस म्यूजियम में एंट्री फ्री है. यहां आप 13 अगस्त से 18 अगस्त तक मुफ्त में घूम सकते हैं.

यह संग्रहालय पूरी तरह से डोनेशन पर ही चलता है. आप अपनी इच्छा से कुछ दान देना चाहते हैं तो दान पात्र रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story