फरीदकोट में जरूर घूमें ये खूबसूरत जगहें, मानसून में यागदार बन जाएगा सफर

Zee News Desk
Aug 09, 2024

पंजाब

यह भारत का प्रमुख राज्य है. यहां कई ऐतिहासिक जिले हैं, जो पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं.

फरीदकोट

पंजाब के फरीदकोट को किला और गुरुद्वारे सहित कई फेमस जगहों के लिए जाना जाता है. यह काफी खूबसूरत है.

फरीदकोट किला

पंजाब के फरीदकोट में स्थित फरीदकोट किला टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है.

राजमहल

फरीदकोट का राजमहल भी घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां आप इतिहास को जानने के साथ महल की विशालता भी देखे सकेंगे.

गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद

फरीदकोट का गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद प्रमुख स्थान है. यह धार्मिक स्थान है. यहां कीर्तन में भी शामिल हो सकते हैं.

दरबार गंज

फरीदकोट का दरबार गंज बेहद खूबसूरत बंगला अब सर्किट हाउस में बदल दिया गया है. हालांकि इसका नजारा शानदार है.

फेयरी कॉटेज

महाराजा ब्रिजिंदर सिंह द्वारा 1910 से 1911 के बीच फेयरी कॉटेज का निर्माण किया गया था. यह प्रमुख पिकनिक प्लेस है.

VIEW ALL

Read Next Story