जयपुर फैमिली ट्रिप के लिए हैं बेहद खास, आज ही फटाफट बना ले प्लान

Zee News Desk
Aug 09, 2024

हवा महल

हवा महल जयपुर का एक मील का पत्थर है. ‘हवाओं का महल’ के रूप में भी जाना जाता है. जिसकी खूबसूरती देख आप झूम उठेंगे.

जंतर मंतर

जंतर मंतर एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत है जो सीधे तौर पर बताती है कि पुराने समय में भी जयपुर बहुत ज्यादा विकसित नगर था.

गलताजी मंदिर

सूर्य देव, हनुमान और बालाजी को समर्पित गलताजी मंदिर जयपुर के फेमस तीर्थ स्थल है.

नाहरगढ़ किला

जयपुर का बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन किला है. जो लोगों को आज भी बेहद पसंद आता है.

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

इस संग्रहालय के खास बात है कि रात के समय यह रोशनी में बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आता है.

जल महल

जल महल एक पांच मंजिला महल है जिसमें से नीचे की चार मंजिली हमेशा मानसागर झील में डूबी रहती है. जो बहुत ही खूबसूरत लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story