रक्षाबंधन पर बहन को दें इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर घुमाने का ट्रिप

Zee News Desk
Jul 25, 2024

घूमने का प्लान

इस रक्षाबंधन अगर आप घूमने का प्लान कर रहें तो ये हिल स्टेशन है सबसे बेस्ट प्लेस

प्राकृतिक खूबसूरती

ये हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है जिसको देखते ही सैलानी इसकी खूबसूरती में खो जाते हैं.

बर्फबरी का मजा

प्रकृति की गोद में इस छोटे से हिल स्टेशन पर आप बर्फबरी का भी मजा ले सकते हैं.

दूरी

देहरादून से ये हिल स्टेशन करीब 246 किमी और ऋषिकेश से करीब 185 किमी की दूरी पर है.

समुद्र से ऊंचाई

रुद्रप्रयाग जिले में ये हिल स्टेशन समुद्र से करीब 9,515 की ऊंचाई पर बसा हुआ है.

हिल स्टेशन का नाम

इस लोकप्रिय हिल स्टेशन का नाम चोपता हिल स्टेशन है जो सैलानियों के बिच काफी मशहूर है.

सबसे ऊंचा मंदिर

भगवान शिव का तुंगनाथ मंदिर चोपता से करीब 3.5 किमी की दूरी पर है जो की महादेव का सबसे ऊंचा मंदिर माना जाता है.

वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी

चोपता घाटी के पास ही कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभ्यारण भी आप घूम सकते है जो वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए बेस्ट जगह है.

बर्फ़बारी

चोपता में सर्दियों के मौसम में जमकर बर्फ़बारी होती है इसलिए इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story