प्रयागराज के कुछ ही दूरी पर स्थित है ये हिल स्टेशन, मॉनसून में बना लें प्लान
Zee News Desk
Jul 04, 2024
गर्मी
प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी, धुप और उमस से लोग परेशान हो गए हैं.
हिल स्टेशन
ये हैं प्रयागराज से कुछ ही दूर पर स्थित खूबसूरत सा हिल स्टेशन, जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं.
नेतरहाट
नेतरहाट हिल स्टेशन प्रयागराज से मात्र 327 किमी दूर है. इस जगह को छोटा नागपुर की रानी के नाम से भी जाना जाता है. गर्मियों में जाने के लिए यह एक बेस्ट प्लेस है.
हजारीबाग
पहाड़ी, झील और जगलों से घिरा हुआ यह जगह बेहद शानदार व्यू देता है. यह जगह प्रयागराज से महज 390 किमी की दुरी पर स्थित है.
रामगढ़
प्रयागराज से 425 किमी दूर यह टूरिस्टों का फेवरेट स्पॉट है. यहां सेब, खुबानी और नाशपाती के सुंदर बाग-बगीचे हैं, जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं.
एबॉट माउंट
प्रयागराज से 477 किमी की दूरी पर स्थित यह एक बेहद खूबसूरत जगह है. आप यहां से बर्फ से ढ़के हुए हिमालय के खूबसूरत पहाड़ों को देख सकते हैं.
पंचमढ़ी
मध्यप्रदेश में स्थित यह जगह इलाहाबाद से मात्र 479 किमी दूर है. यह जगह सांस्कृतिक, विरासत और खूबसूरती के लिए फेमस है.