भारत में मौजूद हैं मुगल काल की ये शानदार इमारतें, भव्यता और खूबसूरती देख आप भी रह जाएंगे दंग
Zee News Desk
Sep 03, 2024
मुगल विरासत
मुगलों ने भारत में बेहद खूबसूरत स्मारक बनवाए थे जो आज भी यादगार है, इनमे से कुछ सबसे खूबसूरत स्मारक है.
ताजमहल, आगरा
सफेद संगमरमर से बनाया गया ये बेहद खूबसूरत मकबरा, जो मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया, ये एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
कुतुब मीनार, दिल्ली
कुतुब मीनार कुतुब-उद-दीन-ऐबक ने बनवाया था, ये दिल्ली सल्तनत के संस्थापक थे, ये लाल बलुआ पत्थरों से बनी एक ऊंची मीनार है.
बुलंद दरवाजा, आगरा
फतेहपुर सीकरी का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार, बादशाह अकबर ने इसको गुजरात से जीतने का जश्न बनाने के लिए बनवाया गया था.
जहांगीर महल, ओरछा
जहांगीर महल अपनी नक्काशी, बड़े प्रांगणों और खूबसूरत बालकानियो के साथ मुगल वास्तुकला को प्रदर्शित करता है, जो मुगलों और राजपूतों का सांस्कृतिक मिश्रण दर्शाता है.
लाल किला, दिल्ली
मुगल राजा शाहजहां द्वारा बनवाया गया ये किला मुगल सम्राटों का एक मुख्य निवास स्थल रहा.
शालीमार बाग, श्रीनगर
अपनी सीढ़ीदार पत्तियों, हरियाली और झरने वाले फव्वारे के लिए मशहूर ये मुगलों द्वारा बनवाया गया गार्डन, ये एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है.
हुमायूं टॉम्ब, दिल्ली
ताजमहल की तरह ये मकबरा महारानी बेगा बेगम द्वारा अपने पति हुमायूं के लिए बनवाया गया था.