आगरा के पास है बेहद सुंदर वाटरफॉल, शिमला- मनाली भूल जाओगे

Zee News Desk
Jul 10, 2024

ताज महल

आगरा का ताज महल दुनियाभर में फेमस है. इसे प्रेम की निशानी के रूप में जाना जाता है.

पेठा

आगरा के ताज महल के अलावा पेठा भी बहुत फेमस है. इसमें कई तरह के फ्लेवर भी मिलते हैं.

वाटरफॉल

आगरा के पास एक ऐसा वाटरफॉल भी है, जिसे देखकर आप शिमला और मनाली भूल जाओगे.

दर्र बराहना

यह झरना आगरा से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है.

मानसून

भरतपुर के इस झरने में मानसून के समय में काफी संख्या में लोग आते हैं.

नजारा

बारिश के बाद शुरू हुए इस झरने में जब पहाड़ियों से पानी गिरता है, तो नजारा बेहद सुंदर होता है.

टूरिस्ट

इस झरने को देखने के लिए शहर के साथ- साथ बाहर से भी टूरिस्ट आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story