शीतलाखेत हिल स्टेशन से महज 10 KM की रेंज में है जन्नत जैसे दृष्य, टूरिस्ट खूबसूरती देख भूल जाएंगे टेंशन

Zee News Desk
Oct 06, 2024

शीतलाखेत खूबसूरत हिल स्टेशन

उत्तराखंड का शीतलाखेत बसा हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत और परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

खूबसूरत नजारों से भरपूर

उत्तराखंड का शीतलाखेत हिल स्टेशन खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है.

चौबटिया बाग

शीतलाखेत से करीब 10 किमी दूर चौबटिया बाग बसा हुआ है. यहां आड़ू, आलूबुखारा, खुबानी और सेब की कई वैरायटी देखने को मिलेंगी.

नेचुरल स्प्रिंग वॉटरफॉल

उत्तराखंड के शीतलाखेत के पास एक खूबसूरत वॉटरफॉल है, जो नेचुरल स्प्रिंग वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है.

खूंट

उत्तराखंड के शीतलाखेत हिल स्टेशन से 2 किमी दूर बहुत सुंदर खूंट नाम का गांव बसा हुआ है.

स्याही देवी मंदिर

शीतलाखेत हिल स्टेशन से महज 04 किमी दूर पहाड़ी पर स्याही देवी मंदिर बसा हुआ है.

झूलादेवी मंदिर

उत्तराखंड के शीतलाखेत से लगभग 7 किमी दूर कुमाऊं पहाड़ी पर झूलादेवी मंदिर है. यह मंदिर मां देवी दुर्गा को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story