यरकौड

इस हिल स्टेशन को दक्षिण भारत का गहना कहा जाता है.

Zee News Desk
Jun 08, 2024

ये चेन्नई से लगभग 230 km door मौजूद है.

कोडईकनाल

हिल स्टेशनों की रानी के नाम से प्रसिद्ध है ये जगह.

ये चेन्नेंस लगभग 520 km दूर स्थित है.

ऊटी

ऊटी चेन्नई से 560 km दूर है जिसे हिल स्टेशनों की रानी के नाम से जाना जाता है.

यहां आपको खूबसूरत गार्डन देखने को मिलेंगे, नीलगिरी की पहाड़ियां, ट्रेन की यात्रा और भी बहुत कुछ.

कुन्नूर

यह चेन्नई से लगभग 545 किलोमीटर दूर है.

ऊटी से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह जगह अपने चाय के बागानों और सिम्स पार्क के लिए प्रसिद्ध है.

येलागिरी

यह चेन्नई से 230 किलोमीटर दूर मौजूद है, जहां ज्यादा लोग नहीं जाते क्योंकि यह कम प्रसिद्ध जगह है.

यहां आप ट्रैकिंग और पिकनिक कर सकते हैं.

कोली हिल्स

यह जगह अपनी शांत वातावरण और काम यात्रियों के लिए जानी जाती है.

ये चेन्नई से लगभग 360 किलोमीटर दूर है.

वालापराई

ये जगह अन्नामलाई पहाड़ियों में है, जो की चेन्नई से 600 किलोमीटर की दूरी पर है.

यहां चाय और कॉफी से भरे खेत आपको देखने को मिलेंगे जो बहुत ही सुंदर लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story