लवबर्ड्स के लिए बेहद स्पेशल हैं साउथ इंडिया की ये जगहें, फटाफट बना लें पार्टनर के साथ घूमने का प्लान

Zee News Desk
Oct 16, 2024

दक्षिण भारत

प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर दक्षिण भारत में एक से बढ़ के एक खूबसूरत जगह है, जो कपल्स से लिए बेहद खास है.

कूर्ग

कर्नाटक का यह छोटा सा शहर कुर्ग लवबर्ड्स के लिए एक बेहतरीन जगह है. पहाड़ों और घने पेड़ों से घिरा हुआ यह एक बेहद खूबसूरत जगह है.

हम्पी

दक्षिण भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में एक हम्पी कर्नाटक राज्य में स्थित है. यहां विरुपाक्ष मंदिर, विजया विट्ठल मंदिर, हम्पी वास्तुकला के खंडहर लव बर्ड्स के लिए शानदार जगहों में एक है.

कोटगिरी

तमिलनाडु के पहाड़ों में स्थित यह एक बेहद खूबसूरत जगह है, जो चाय के खेती के लिए जाना जाता है.

मुन्नार

केरल का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो चाय के बागान और बर्फीली हवा के लिए मशहूर है.

वागामन

केरल में स्थित यह लव बर्ड्स के फेवरेट जगहों में एक है. यह हरे-भरे बाग, शांत झील और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है.

ऊटी

ऊटी तमिलनाडु का बेहद शानदार हिल स्टेशन है, यहां की सबसे ऊंची चोटी डोडाबेट्टा पीक पर अपने पार्टनर साथ सुनहरे वक्त एन्जॉय कर सकते हैं.

कोडाईकनाल

तमिलनाडु का कोडाईकनाल ‘प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन’ के नाम से मशहूर है. शांत झील और हरियाली लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story