नागपुर के पास बसी इन जगहों पर टूरिस्ट को मिलेगा अद्भुत नजारा, ट्रिप बन जाएगी हमेशा के लिए यादगार

Zee News Desk
Oct 16, 2024

महाराष्ट्र का नागपुर शहर

नागपुर महाराष्ट्र का बेहद खास और सुंदर शहर है. इस शहर में दूसरे राज्यों के भी टूरिस्ट विजिट के लिए आते हैं.

लता मंगेशकर म्यूजिकल गार्डन

नागपुर शहर के पास लता मंगेशकर म्यूजिकल गार्डन है. इसकी दूरी नागपुर से करीब 7.5 किमी है.

ड्रैगन पैलेस मंदिर

नागपुर से ड्रैगन पैलेस मंदिर करीब 20 किमी है. यहां आपको भगवान बुद्ध की मूर्ति भी है.

अक्षरधाम मंदिर

नागपुर में अक्षरधाम मंदिर है, जो स्वामीनारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

दीक्षाभूमि स्तूप

महाराष्ट्र के इस शहर का दीक्षाभूमि स्तूप बौद्ध धर्म का बेहद पवित्र स्मारक है.

रमन विज्ञान केंद्र

नागपुर का रमन विज्ञान केंद्र मुंबई के नेहरू विज्ञान केंद्र से जुड़ा हुआ है. यहां आपको कई प्रमुख नजारे देखने को मिलेंगे.

रामटेक किला

रामटेक किला नागपुर ने पहाड़ी पर बना हुआ है. इस जगह के बारे में बताया जाता है कि भगवान राम ने इस किले में बने मंदिर में विश्राम किया था.

VIEW ALL

Read Next Story