आरा से कुछ ही दूर बसी हैं ये शानदार जगहें, ऐतिहासिक धरोहरों की मिलेगी झलक

Zee News Desk
Dec 06, 2024

आइए आज इस शहर में धूमने की कुछ शानदार जगहों के बारे में जानते हैं.

सूर्य मंदिर

यह बहुत ही प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है. यह मंदीर तरारी प्रखंड के देव गांव में स्थित है. यहां कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं.

वीर कुंवर सिंह किला

1857 के महान योद्धा वीर कुंवर सिंह का किला जगदीशपुर में है. वीर कुंवर सिंह ने अपनी आखिरी सांस तक आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी.

चतुर्भुज नारायण मंदिर

आरा का चतुर्भुज नारायण मंदिर भगवान लक्ष्मी-नारायण को समर्पित एक प्राचीन मंदीर है.

आरण्य देवी मंदिर

आरण्य देवी को आरा शहर की देवी कहा जाता है. यह मंदिर बहुत पुराना है और यहां हर दिन बहुत से श्रद्धालु आते हैं.

मौलाबाग की मस्जिद

यह आरा के मौला बाग मुहल्ला में स्थित है. मौलाबाग की मस्जिद औरंगजेब की सहायता से 1817 के आसपास बनाई गई थी.

शाहजी मस्जिद- AI image

यह पांच गुंबद वाली मस्जिद शाहजहां ने बनवाई थी. यह आरण्य देवी मंदिर के पास स्थित है.

महाराजा कॉलेज

आरा का महाराजा कॉलेज एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है. यहां एक सुरंग का प्रवेश द्वार है जो माना जाता है कि कुंवर सिंह के जगदीशपुर किले से जुड़ा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story