उत्तराखंड के ऐसे खूबसूरत ट्रेक जहाँ एक बार जाओगे तो वहीं बस जाओगे

Jun 10, 2024

रानीखेत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत पहाड़ों और हरे-भरे देवदार पेड़ो से घिरा बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल जो सैलानियों को भी बेहद रोमांचित कर देता है.

कैचीधाम

यह हनुमान जी का मंदिर है साथ ही आश्रम भी, जो की नीम करौली बाबा के नाम से भी जाना जाता है, इस धाम के स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन होता है जिसमे देश-विदेश से लोग पूजा-आर्चना करने के लिए आते है.

बद्रीनाथ

हिंदुओ के प्रमुख चार धाम यात्रा में से एक बद्रीनाथ जो हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बहुत प्रसिद्ध केंद्र है,जहां पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

गंगोत्री धाम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री धार्मिक आस्था और हिंदू पौराणिक कथाओं के बेहद प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, मान्यता है कि देवी गंगा ने उनके पूर्वजों के पापो को धोने के लिए खुद को एक नदी के रूप में प्रवाहित किया.

यमनोत्री धाम

गढ़वाल हिमालय की गोद में बसा हुआ यह पर्यटन स्थल यमुना नदी की उत्पति के रूप में है,जो श्रद्धालुओ के लिए बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

अल्मोडा

उत्तराखंड के कुमाऊँ पहाड़ी से घिरा हुआ शहर है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, रंगीन पोशाकों और हैंडिक्राफ्ट्स की वजह से दुनिया में प्रसिध्द है.

भीमताल

नैनीताल में स्थित भारत की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से यह एक ऐसी झील है , जहां आपको भौगोलिक स्थिति और खूबसूरती को देखकर कश्मीर की डल झील की छवि सामने नजर आती आती दिखेगा.

VIEW ALL

Read Next Story