भारत का वो राज्य जहां एक बार घूमने निकल गए तो वापिस आना भूल जाओगे!

Zee News Desk
Jun 11, 2024

डोंग

डोंग भारत का सबसे पूर्वी गांव है जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है. यहां सुबह के करीब 3 बजे ही सूरज निकल जाता है. जिसका दृश्य और सुंदरता अद्वितीय है.

अनिनी

अनिनि ऊंचे पहाड़ों और हरे भरे दृश्यों से घिरा हुआ है. यहां तक जाने का रास्ता सबसे खतरनाक और रोमांचक सड़कयात्राओं में से एक हैं.

मेचुका

मेचुका अपनी मनमोहक घाटियों और तिब्बत संस्कृति के लिए जाना जाता है. यह समुंद्र स्तर से 6000 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ट्रेकिंग और रोमांचक यात्रा का अनुभव करना हो तो जरूर आएं.

शेरगांव

शेरगांव सेब के बागानों और बौद्ध मठों के लिए लोकप्रिय है. यहां की ताजगी भरी हवा और प्राकृतिक नजारे आपको अपना दिवाना बना देंगे. शेरगांव को 'भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' के खिताब से सम्मानित किया गया है.

दापोरिजो

दापोरिजो अरुणाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत शहर है, जहां हरे भरे परिदृश्य, आकर्षक पुलों और आदिवासी जीवनसैली आपका मन मोह लेंगी.

बुमला दर्रा

बुमला दर्रा भारत-चीन सीमा पर बसा हुआ है. यह समुद्र तल से लगभग 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां ठंडी हवाएं और बर्फ से ढके पहाड़ एक यादगार अनुभव कराते हैं.

नूरानांग वॉटरफॉल

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित यह वॉटरफॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. यहाँ की धुंध और गिरते हुए पानी की आवाज़ सबको मंत्रमुग्ध कर देती है.

VIEW ALL

Read Next Story