भारत का सबसे बड़ा डैम इस शहर में है स्थित, नाम सुनते ही निकल पड़ेंगे घूमने

Zee News Desk
Aug 08, 2024

मानसून

बरसात के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको भारत का सबसे बड़ा डैम जरूर घूमना चाहिए.

उत्तराखंड

भारत का सबसे बड़ा डैम उत्तराखंड में स्थित है. यहां आप इस डैम की खूबसूरती देख काफी आकर्षित होंगे.

टिहरी डैम

टिहरी डैम भारत का सबसे बड़ा डैम है, जो उत्तराखंड के टिहरी जिले में बसा है.

एशिया में दूसरे स्थान पर

टिहरी डैम को एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा डैम माना जाता है. वहीं विश्व का ये 12वां सबसे ऊंचाई वाला डैम है.

नजारे

टिहरी डैम के नजारे इतने शानदार हैं कि इसे देखकर आप वापस आना भी भूल जाएंगे.

पिकनिक

इस डैम पर टूरिस्ट नजारों का मजा लेने के साथ पिकनिक के लिए आते हैं.

नदियां

यह बांध भागीरथी और भीलांगना नदी पर बना है. दोनों नदियों के संगम पर बना यह डैम आपकी यात्रा को यागदार बना देगा.

VIEW ALL

Read Next Story