रेगिस्तान के शहर में एकमात्र हिल स्टेशन, खूबसूरती शिमला से कम नहीं

Zee News Desk
Oct 27, 2024

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो अपने ठंडे मौसम और हरियाली के लिए जाना जाता है.

अक्सर लोग यहां उगते सूरज और ढलती शाम के खूबसूरत नजारे देखने पहुंचते हैं. यह जोधपुर से लगभग 260 किमी की दूरी पर स्थित है.

अरावली पर्वतों पर स्थित माउंट आबू बहुत ही सुंदर हिल है. यहां का सुहावना मौसम आपको अपना दीवाना बना लेगा.

माउंट आबू हिल स्टेशन की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच का होता है. यह समय माउंट आबू में ट्रैकिंग और घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है.

यहां घूमने की कई शानदार जगहें हैं. आप यहां एक बहुत ही फेमस दिलवाड़ा जैन मंदिर घूम सकते है.

टूरिस्ट माउंट आबू पर ट्रेकिंग, हाइकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं.

यहां आप राजस्थान की सबसे ऊंची और फेमस झील नक्की झील घूम सकते हैं. यहां पहुंचकर आपको बेहद सुकून और शांति महसूस होती है.

अगर आपको राजस्थान में किसी बेस्ट जगह घूमना है तो आपको माउंट आबू का रुख एक बार जरूर करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story