बिहार के रोहतास में हैं ये 2 खूबसूरत वॉटरफॉल, नजारा देख मन हो जायेगा गदगद

Zee News Desk
Jul 29, 2024

अपनी राजनीती के लिए मशहूर बिहार में घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत और शानदार जगहें हैं.

यहां कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं जिनकी नेचुरल ब्यूटी आपको पलभर में दीवाना बना देती हैं.

आज हम आपको बिहार के जिले रोहतास में बसें 2 सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल के बारे में बताएंगे जहां आप इस बरसात खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

इन वाटरफॉल्स की सुंदरता और लोकप्रियता न केवल बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में भी फैली हुई है.

तुतला भवानी वॉटरफॉल, रोहतास

यह वॉटरफॉल जिला मुख्यालय से 38 किमी दूर है. इस वॉटरफॉल को देखना काफी सुन्दर लगता है. इस बरसात अपनों के साथ इस वॉटरफॉल में घूमना बेस्ट ऑप्शन होगा. बरसात के समय यह वाटरफॉल काफी प्रचंड रूप धारण कर लेता है इसलिए यहां जाएं तो सावधानी से रहें.

कशिश वॉटरफॉल, कछुआहार

कशिश वॉटरफॉल रोहतास जिले के अमझौर पंचायत में स्थित है. यहां आपको तरह तरह के पेड़ पौधे देखने को मिलेंगे, पक्षियों की चहचाहट सुनाई देगी और पहाड़ों की सुंदरता देख घर वापस आने का मन नहीं करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story