घूमने के लिए बेस्ट इन 5 देशों के पास नहीं है एयरपोर्ट, जानें कैसे हर साल जाते हैं लाखों यात्री?

Zee News Desk
Oct 29, 2024

एक देश से दूसरे देश जाने के लिए सबसे सुविधाजनक साधन हवाई जहाज माना जाता है.

यह कम समय में आपको लंबी दूरी तय करा सकता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि 5 ऐसे देश भी हैं जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

वेटिकन सिटी से सबसे नजदीक हवाई अड्डा लियोनार्डो दा विंची-फिउमिसिनो है जो यहां से 30 किलोमीटर दूर है.

ग्रैंड प्रिक्स के मशहूर मोनाको का सबसे नजदीक हवाई अड्डा नाइस कोटे डीजूर है जो फ्रांस से 30 किलोमीटर दूर है.

160 वर्ग किलोमीटर में फैला लिकटेंस्टाइन जाने के लिए आपको 130 किमी दूर स्विटजरलैंड के हवाई अड्डे पर जाना होगा.

सैन मारिनो जाने के लिए आपको इटली के फेडेरिको फेलिनी हवाई अड्डे पर जाना होगा जो 25 किमी दूर है.

छोटा और खूबसूरत सा देश एंडोरा जाने के लिए फ्रांस के लियोनार्डो दा विंची-फिउमिसिनो एयरपोर्ट जाना होगा जो 150 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story