बादलों के बीच बसे हैं ये 7 खूबसूरत हिल स्टेशन, जिनके नजारे देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Zee News Desk
Nov 04, 2024
जिन लोगों को एडवेंचर और खूबसूरत जगहों पर जाना पंसद है वो लोग अपने अगले छुट्टियों में वहां जाने का प्लान कर सकते है जहां आपको गजब का एडवेंचर और कमाल के नजारें देखने को मिलेंगे
मसूरी, उत्तराखंड
पहाड़ो की रानी कही जाने वाली मसूरी जो उत्तराखंड में बसी है जहां जाना सबका सपना होता है क्योंकि यहां पर कमाल के झरने, घाटीयां और सुंदर पहाड़ पाए जाते है, अगर आप कही छुट्टियां मनानें जाना चाहते हैं तो मसूरी आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है
मुन्नार, केरला
केरल में बसा मुन्नार अपने विशाल पहांड़ो और चाय के बगानों के लिए मशहुर है यहां की पहाड़यों पर धुंध के यहां की खुबसुरती और बढ़ जाती है जो देखने लायक होती है
मनाली, हिमांचल प्रदेश
हिमांचल प्रदेश में बसा एक छोटा शहर जो बर्फ से ढकी चोटियों और साहसिक खेलों प्रसिद्ध है, यहां पर अब पैराग्लाइडिंग और स्किइंग की भी सुविधा मिलती है जो एडवेंचर से भरपूर लोगों के लिए अच्छा होता है
ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी को हिल स्टेशन की रानी भी कहा जाता है जो अपने कमाल के झीलों और सुंदर पहाड़ीयों के लिए जाना जाता है
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
भारत के पूरब में बसा ये शहर अपने प्राकृतिक सुंदरता, चाय के बगानो, और कंचनजंघा जैसे पहाड़ीयों के लिए जाना जाता है
शिमला, हिमांचल प्रदेश
शिमला हिमांचल प्रदेश की राजधानी है जो बर्फ से ढकी चोटियों, कमाल के कलाकृतियों, और सुंदर हिमालय के पहाड़ीयों के लिये प्रसिद्ध है
कुर्ग, कर्नाटक
कर्नाटक में बसा कुर्ग नामक ये हिल स्टेशन अपने काफी के बगानो, और धुंध भरी पहाड़ीयो के लिए फेमस है