घूमने के लिए गुवाहाटी की 7 जगहें हैं जन्नत, प्लान बना रहे हैं तो यहां जरूर जाएं
Zee News Desk
Jul 11, 2024
घूमने के लिए गुवाहाटी बेस्ट
मानसून के सुहाने मौसम में घूमने के लिए लोग गुवाहाटी जैसी खूबसूरत जगहों पर जाते हैं. मगर वहां क्या क्या घूमें इसकी जानकारी नहीं होती है.
गुवाहाटी की 7 जगहें
अगर गुवाहाटी जाने का प्लान है तो वहां की इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें. टूरिस्टों के घूमने के लिए ये 7 बेस्ट जगहें हैं.
कामाख्या मंदिर
गुवाहाटी का ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. ये हिंदु तीर्थ स्थानों में सबसे महत्वपूर्ण जगह है. यहां देवी मां की पूजा की जाती है.
इस्कॉन मंदिर
ये मंदिर हरे भरे पेड़ पौधों से घिरा हुआ अपनी सुंदरता को और बढ़ाता है. इस मंदिर को "इस्कॉन इंटरनेशनल सोसायटी फॉर द कृष्णा चेतना" के द्वारा स्थापित किया गया है.
असम स्टेट म्यूजियम
यहां पर असम राज्य की लोकल लाइफस्टाइल और आदिवासि कलाकृतियां मौजूद है. यहां पर 5वीं और 12वीं सदी की कुछ मूर्तियां भी रखी हुई हैं.
हाजो
गुवाहाटी से 36 किमी दूर ये जगह मौजूद है. ये मुसलमानों का पूजा स्थल है.
उमानंद मंदिर
कमाख्या देवी मंदिर के बाद ये मंदिर काफी फेमस है. यहां पर शिवरात्रि के समय काफी भीड़ होती है.
फैंसी बाजार
गुवाहाटी में शॉपिंग के लिए ये सबसे फेमस लोकल मार्केट है. ये मार्केट सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुली रहती है.
नेहरू पार्क
फैमली के साथ पिकनिक के लिए गुवाहाटी का सबसे सुंदर पार्क है. यहां पर आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.