Game of Thrones जैसे ही इन Fairy Tales की ये लोकेशन है असली, नजारें दूसरी दुनिया जैसे

Zee News Desk
Sep 20, 2024

नेउशवांस्टीन कैसल, जर्मनी

बवेरिया स्थित इस खूबसूरत महल से Walt Disney के स्लीपिंग ब्यूटी कैसल को प्रेरणा मिली थी.

ब्लैक फॉरेस्ट

जर्मनी के ये घने जंगल Brothers Grimm और और उनकी कहानियां जैसे Hansel and Gretel से जुड़ा हुआ है.

मोंट सेंट मिशेल

फ्रांस के इस द्वीप ने कई कहानियों को प्रेरणा दी है जिसमें Disney की Tangled भी शामिल है.

ट्रांसिल्वेनिया

भयावह दिखने वाली इस जगह को ब्रैम स्टोकर के Dracula में शामिल किया गया था जो किसी Fairy Tale जैसा माहौल देता है.

द डार्क हेजेज

Game of Thrones में शामिल Beech के पेड़ों का यह रास्ता दूसरी दुनिया जैसा लगता है.

कोलमार

Beauty and the Beast के दृश्यों को इसी जगह से प्रेरणा मिली थी जो लकड़ी के घर और पत्थर की सड़कों के लिए प्रसिद्ध है.

चेतो दे चिल्लोन

मध्ययुग के इस किले ने अनेक लेखकों को प्रेरणा दी है जिसमें लॉर्ज बायरन की कविता The Prisoner of Chillon भी शामिल है.

शिरातानी

याकुशिमा द्वीप पर स्थित शिरातानी उस जंगल का हिस्सा है जिसने Ghibli Studio की फिल्म Mononoke Hime के दृश्यों को प्रेरित किया था.

VIEW ALL

Read Next Story