ये शहर है वर्ल्ड फेमस, जिन्हे टूरिस्ट सबसे ज्यादा करते है पसंद
Jun 18, 2024
बैंकॉक
बैंकॉक दुनिया का सबसे ज्यादा घूमे जाने वाला शहर है. यहां के आकर्षण स्थल जैसे ग्रांड पैलेस, वाट अरुण और चटुचक मार्केट टूरिस्ट के अट्रैक्ट करते है.
पेरिस
पेरिस अपने ऐतिहासिक स्मारकों और कला संग्रहालयों के लिए फेमस है. एफिल टॉवर, लौवर संग्रहालय और नोट्र डेम कैथेड्रल के लिए भी जाना जाता है.
लंदन
लंदन एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसमें ब्रिटिश म्यूजियम, टॉवर ऑफ लंदन और बकिंघम पैलेस जैसे जगहों का कलेक्शन है.
दुबई
दुबई अपनी आधुनिक वास्तुकला और लक्जरी शॉपिंग के लिए जाना जाता है. बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल और पाम जुमेरा इस शहर के काफी फेमस है.
सिंगापुर
सिंगापुर अपनी स्वच्छता, गार्डन्स बाय द बे, मरीना बे सैंड्स और यूनिवर्सल स्टूडियो के लिए फेमस है.
कुआलालंपुर
कुआलालंपुर अपनी विविधता, पेट्रोनास ट्विन टावर्स और बटू गुफाओं के लिए जाना जाता है.
न्यूयॉर्क सिटी
न्यूयॉर्क शहर को दुनिया की सांस्कृतिक, वित्तीय और मीडिया राजधानी के रूप में जाना है. यहां टाइम्स स्क्वायर, सेंट्रल पार्क और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने को मिलते हैं.
इस्तांबुल
इस्तांबुल अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है. यहां हागिया सोफिया, ब्लू मॉस्क और टोपकापी पैलेस के लिए जाना जाता है.
टोक्यो
टोक्यो अपनी आधुनिकता और परंपरा के अद्भुत मिश्रण के लिए जाना जाता है. यहां टोक्यो टॉवर, शिंजुकु और असाकुसा भी फेमस है.