ये हैं दुनिया के 5 सबसे छोटे खूबसूरत देश, जिन्हें एक दिन में कर सकते हैं एक्सप्लोर
Zee News Desk
Jul 11, 2024
दुनिया के सबसे छोटे देश
इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे दुनिया के 5 सबसे छोटे देशों और उनके फेमस टूरिस्ट प्लेस के बारे में.
वेटिकन सिटी
यूरोप में बसे वेटिकन सिटी को दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. ये देश केवल 44 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. वेटिकन सिटी इस देश में केवल 840 लोग रहते है. यह देश अपने टूरिस्टों प्लेसों के लिए पूरे दुनिया में फेमस है.
मोनैको
मोनैको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. ये 2.02 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. आप मोनैको प्रिंसिएर, सेंट निकोलस कैथेड्रल, समुद्र विज्ञान संग्रहालय, सेंट मार्टिन गार्डन जैसे कई फेमस जगहें घूम सकते है.
नौरू
नौरू प्रशांत महासागर का एक आइलैंड है जिसे देश का दर्जा प्राप्त है. ये देश दुनिया तीसरा सबसे छोटा देश है. इस देश का क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है. यहां पर आप आनबार, नौरू म्यूज़ियम, बात्राक्लाब्स जैसे टूरिस्ट प्लेस घूम सकते हैं.
तुवालु
तुवालु दुनिया चौथी सबसे छोटा देश है.ये देश प्रशांत महासागर में हवाई और आस्ट्रेलिया के बीच बसा है. इस देश फूनाफुती, फाकावा लागून, ननमुकी एलिवा घूमने के लिए फेमस जगहें है.
सैन मैरिनो
सैन मैरिनो यूरोप में बसा दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. ये देश इटली के ऐपनिन पहाड़ियो पर है. यहां कि फेमस घूमने वाली जगहों की बात करे तो आप इस देश की गलियों के घूम सकते है जो किसी भूल भूलैया से कम नहीं है. इसके अलावा आप यहां पर खरीदारी भी कर सकते है.