सोलापुर की ये जगहें हैं महाराष्ट्र की शान, श्रद्धा और भक्ति के लिए उमड़ पड़ती है भीड़

Zee News Desk
Aug 01, 2024

करमाला

करमाला श्री कमलादेवी के मंदिर के लिए फेमस है. इसे तुलजापुर तुलजा भवानी की दूसरी सीट माना जाता है. इस मंदिर में एक अद्भुत 96 सीढ़ियों वाला कुआं है. मंदिर का निर्माण 96 स्तंभों से किया गया है.

यहां नवरात्र उत्सव बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.

अक्कलकोट

अक्कलकोट महाराष्ट्र के पूजनीय संत श्री स्वामी समर्थ महाराज का पवित्र स्थान है. यह सोलापुर जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग द्वारा 38 किमी की दूरी पर स्थित है. हर दिन बड़ी संख्या में भक्त इस स्थान पर आते हैं.

पंढरपुर

यह श्री विट्ठल और श्री रुक्मिणी का पवित्र स्थान है. इन्हें भारत का दक्षिणी काशी और महाराष्ट्र राज्य का कुलदैवत भी कहा जाता है.

श्री सिद्धेश्वर

श्री सिद्धेश्वर सोलापुर शहर के ग्रामदैवत हैं. यह मंदिर एक बड़े पानी के टैंक से घिरा हुआ है जो एक द्वीप के दृश्य जैसा दिखता है.

बार्शी

बार्शी, भगवंत मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर श्री विष्णु को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story