भारत और चीन की सीमा को जोड़ती है बदलते पानी वाली ये खूबसूरत झील, स्वर्ग जैसा दिखता है नजारा

Zee News Desk
Sep 03, 2024

पैंगोंग त्सो झील

लेह लद्दाख की सभी झीलों में सबसे बड़ी है. पैगोंग त्सो झील के किनारे का नजारा बेहद शानदार है.

पैंगोंग झील जिसे पैंगोंग त्सो के नाम से भी जाना जाता है.

झील का पानी

पैंगोंग त्सो पानी के बदलती रंग के लिए भी फेमस है, इस झील के पानी का रंग कभी- कभी हरे से लाल रंग में बदल जाता है.

शूटिंग प्वाइंट पैंगोंग

लद्दाख के इस जगह पर बॉलीवुड फिल्मों के सीन शूट हुए है, साथ ही शूटिंग पॉइंट पैंगोंग में स्थित पैंगोंग झील के पास 3 इडियट्स मूवी स्कूटी रखी गई है.

लुकुंग गांव

लेह लद्दाख में घूमने के लिए पैंगोंग झील के किनारे स्थित लुकुंग गांव की सैर जरूर करें, यहां की सुंदरता आपको मन मोह लेगी.

स्पैंगमिक विलेज

सात परिवार वाला एक छोटा सा गांव हैं जो पैगोंग झील से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

मेराक गांव

लद्दाख के पहाड़ों पर बसा ये गांव पैंगोंग त्सो से एक घंटे की दूरी पर स्थित है. यहां पर आपको झाड़ियों और पेड़ों की खूबसूरती देखने को मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story