अपनी चटपटी नमकीन के लिए फेमस है ये हिल स्टेशन, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग

Zee News Desk
Jul 10, 2024

हिल स्टेशन में नमकीन फेमस

नमकीन के लिए उत्तरप्रदेश का फर्रूखाबाद काफी फेमस है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा हिल स्टेशन भी मौजूद है, जहां की नमकीन है काफी फैमस

शानदार नमकीन

आइए जानते हैं कि किस हिल स्टेशन में बनती है इतनी शानदार नमकीन कि वीकेंड्स में लोगों की भीड़ लग जाती है.

हिल स्टेशन

ये हिल स्टेशन उत्तराखंड के कुमाऊं में मौजूद है. यहां पर बनने वाली नमकीन काफी फेमस है.

नैनीताल

इस हिल स्टेशन का नाम है नैनीताल. लोग अक्सर यहां पर घूमने के लिए आते हैं. मगर काफी कम लोग यहां पर बनने वाली शानदार और टेस्टी नमकीन के बारे में जानते होंगे.

कई सारी दुकानें

नैनीताल में नमकीन की कई सारी दुकानें हैं. ये लोग अपनी सीक्रेट रेसेपी के साथ नमकीन को तैयार करते हैं.

नमकीन और चाय

अच्छे और ठंडे मौसम में चाय के साथ नमकीन खाने का मजा अलग ही है.

वीकेंड्स में भीड़

वीकेंड्स में नैनीताल की ओर काफी लोग आते हैं. जिसके कारण काफी भीड़ देखने को मिलती है.

ठंडे मौसम का मजा

यात्री यहां पर ठंडे मौसम का मजा लेते हुए, यहां पर बनने वाली नमकीन के भी काफी फैन हैं.

नमकीन शॉप्स पर भीड़

यहां की नमकीन शॉप्स पर अक्सर भीड़ लगी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story