मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल नहीं; इन 3 छुपी हुई जगह में है कश्मीर से भी सुंदर जगह!

भीड़भाड़ वाला इलाका

मसूरी, ऋषिकेश और नैनीताल घूमने के लिए खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन इन दिनों यहां भीड़भाड़ है.

छुपी हुई जगह

ज्यादातर लोग केवल इन हिडन जगहों की ही तलाश कर रहे हैं.

खूबसूरत पहाड़ी राज्य

उत्तराखंड एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है, यहां खोजने के लिए कई छुपे हुए रत्न मौजूद हैं.

कश्मीर से भी ज्यादा सुंदर

चलिए हम आपको तीन छिपे हुए जगहों के बारे में बताते हैं जहां पर लोग बेहद कम जाते हैं, लेकिन कहा जाता है कि यह जगह कश्मीर से भी ज्यादा सुंदर है.

काणाताल

काणाताल भारत के उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक गांव है. यह चम्बा से 12 किमी दूर है.

सुंदर जगह

काणाताल में बेहद ही सुंदर जगह है. यहां न सिर्फ आपको सुकून मिलेगा, बल्कि सुरकंडा देवी मन्दिर भी देखने को मिल जाएगा.

2118 मी. की ऊंचाई

2118 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह स्थान यह एक पर्वतीय पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ एक छावनी भी है.

नौकुचिया ताल

नौकुचियाताल या नौ कोनों की झील उत्तराखंड स्थित कुमाऊं के नैनीताल जिले में नैनीताल टाउन के पास एक छोटा सा हिल स्टेशन है.

झील 175 फीट गहरी

यह झील 175 फीट गहरी है और समुद्र तल से 1,220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह पेड़ों और झाड़ियों से घिरी हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story