दुनिया की इन अजीबोगरीब सड़कों पर मिलेगा सबसे बेहतरीन अनुभव, कोने- कोने से घूमने आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Oct 16, 2024

बाइक ट्रिप के शौकीनो के लिए सबसे शांत और अनोखी बनावट वाली सड़को का मजा लेना चाहते हो, तो एक बार इन खूबसूरत सड़को पर जरूर करें सैर.

ग्रेट ओशन रोड

ऑस्ट्रेलिया की सबसे फेमस सड़क है, जो विक्टोरिया के ऊबड़-खाबड़ तटरेखा के साथ 243 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है.

आइसफील्ड्स पार्कवे

दुनिया की सबसे शानदार रोड ड्राइव के लिए जाना जाता है, जो कनाडा के रॉकीज में बैंफ और जैस्पर के बीच 144 मील तक फैली हुई है.

डाल्टन हाईवे

अमेरिका के अलास्का में बनी हुई डाल्टन हाईवे जो कि बेहद सुनसान सड़क है, जो 400 मील से ज्यादा दूरी तक फैली हुई दुनिया की सबसे शांत सड़क मानी जाती है.

गुओलियांग टनल रोड

चीन में बनी हुई यह सड़क सबसे अनोखी और पड़ाहों को काटकर बनाई गई है, यहां पर ड्राइव करना सबसे रोमांचकारी हो माना जाता है.

रूटा नैशनल 40

]अर्जेंटीना की सबसे खूबसूरत सड़क है, जो 300 मील से अधिक दूर तक फैली हुई है, ड्राइविंग करते समय रास्ते मे प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकते है.

ट्रांसफैगरन हाईवे

ट्रांसफैगरन हाईवे दुनिया की सबसे सुंदर सड़कों के रूप में जाना जाता है, रास्ते में आप हरी-भरी घाटियों के साथ ही बर्फ से ढकी चोटियों का भी आंनद ले सकते है.

अटलांटिक महासागर रोड

अटलांटिक महासागर रोड अपनी सुंदर डिजाइनों के लिए दुनियाभर में फेमस है, यहां पर ड्राइव करते समय जन्नत जैसा लगता है

VIEW ALL

Read Next Story