पापा से परमिशन ले पहुंच गए Goa! अब इन 5 चीजों से करें फुल एन्जॉय
Zee News Desk
Jul 03, 2024
गोवा का नाम सुनते ही मन में मस्ती, धमाल, घूमना, टहलना, बीच पर एन्जॉय करने जैसे ख्याल आने लगते हैं.
मानसून में गोवा की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है और यहां टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ने लगती है.
ऐसे में हर कोई इस डेस्टिनेशन पे फुल एन्जॉय करना चाहता है. चलिए जानते हैं गोवा में किये जाने वालीं कुछ ऐसी चीजें जो आपके गोवा ट्रिप को यादगार बना देती हैं.
1. मानसून ट्रेकिंग
गोवा की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए मानसून में ट्रेकिंग का अच्छा समय है. बरसाती मौसम में पहाड़ों और जंगलों की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
2.स्पाइस प्लांटेशन
गोवा में कई मसाला बागान हैं. मानसून में यहां जाना एक अलग ही खूबसूरती को देखने जैसा है. आप जब कभी भी गोवा जाएं तो जरूर जाएं.
3. शांत बीचों पर आराम
आप गोवा के छोटे और शांत बीचों पर बैठकर आराम कर सकते है. यहां की शांति और नेचुरल व्यू आपको बहुत ही अच्छा लगेगा.
4. दूधसागर जलप्रपात
मानसून में आपको दूधसागर वॉटरफॉल देखने जरूर जाना चाहिए. बारिश के मौसम में यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती में और भी आकर्षक दिखता है.
5. गोवा कयाकिंग
गोवा के बैकवाटर में कयाकिंग का मजा लेना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है. यह डायरेक्ट आपको नेचुरल ब्यूटी से जुड़ता है. गोवा में एडवेंचर करने के लिए ये टास्क सबसे बेस्ट है.