ये हैं दिल्ली के 9 सबसे बिजी मेट्रो स्टेशन, पीक ऑवर में खड़े होने की भी नहीं मिलती जगह!
Zee News Desk
Jul 03, 2024
नोएडा सिटी सेंटर
नोएडा सिटी सेंटर जिसे वेव सिटी सेंटर भी कहा जाता है. यह दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन है. जो नोएडा और दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए है.
चांदनी चौक
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर है, जो गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को दिल्ली के समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है.
नई दिल्ली
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन पर एक टर्मिनस स्टेशन है. इसके साथ ही नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन नंबर 8800793132, 8527390341 है.
दिलशाद गार्डन
दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की लाल लाइन पर एक टर्मिनस स्टेशन है जो दिल्ली में है. मेट्रो की जानकारी के लिए आप दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के फोन नंबर 8800793100 पर संपर्क कर सकते हैं.
हौज खास
हौज़ खास मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का एक सक्रिय स्टेशन है. जो हौज़ खास मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन पर एक टर्मिनस स्टेशन है.
वैशाली
गाजियाबाद में वैशाली मेट्रों स्टेशन जो दिल्ली मेंट्रो की ब्लू लाइन शाखा पर है.
द्वारका सेक्टर 21
यह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से लेकर IICC मेट्रोस स्टेशन तक के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए है.
कश्मीरी गेट
कश्मीरी गेट दिल्ली मेट्रो का एक स्टेशन है जो रेड लाइन एवं येलो लाइन पर आता है और यह दिल्ली के कश्मीरी देट क्षेत्र में स्थित है.
राजीव चौक
यह मेट्रो गुड़गांव और नोएडा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक के लिए है.