निर्मला सीतारमण की बर्थप्लेस मदुरई की ये 5 जगहें मन मोह लेंगी!

Zee News Desk
Jul 23, 2024

निर्मला सीतारमण

मदुरई में भारत की मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म हुआ था.

Budget 2024

वह 2024 में अपने कार्यकाल का 7वां बजट पेश कर रहीं हैं.

मदुरई

मदुरई अपने इतिहास और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां पर घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगहें हैं.

मदुरई की ये 5 जगहें जरूर घूमें

मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Temple)

मीनाक्षी अम्मन टेंपल 2500 वर्षों से भी पुराना मंदिर है, जो भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है. यह देवी दुर्गा के शक्तिपीठों में से एक है.

थिरुमलाई नायकर महल (Thirumalai Nayakar Palace)

इस महल को 1636 में मदुरई के राजा Tirumalai Nayak ने इटली के एक आर्किटेक्ट से बनवाया था. मदुरई की घूमने की जगहों में यह पैलेस बहुत फेमस है.

वैगई बांध (Vaigai Dam)

इस डैम को वैगई नदी के किनारे बनाया गया है, जो दो पहाड़ों के बीच नहीं खुद की मजबूती पर खड़ा है. यहां वैगई डैम पार्क भी है, जहां आप परिवार संग छुट्टियां मनाने आ सकते हैं.

अलगर कोविल (Alagar Kovil)

यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. उनकी मुर्ति को बेहद खूबसूरत पत्थरों से बनाया गया है. अलगर कोविल को अजगर कोविल भी कहते हैं.

गांधी म्यूजियम (Gandhi Museum)

गांधी की निर्मम हत्या के 11 साल बाद 15 अप्रैल 1959 में इस संग्रहालय का उद्घाटन हुआ था. यह भारत के पांच गांधी म्यूजियम में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story