वीकेंड पर घूम आएं शाहजहांपुर की ये शानदार जगहें, नजारे देख नहीं करेगा वापस आने का मन

Zee News Desk
Nov 28, 2024

यूपी के प्रमुख शहरों में एक शहर शाहजहांपुर भी है. ये लखनऊ से करीब 132 किलोमीटर की दूरी पर है.

शाहजहांपुर में घूमने के लिए कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस है, जिन्हें आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए.

यहां आपको धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के साथ प्रकृति के भी सानदार नजारे देखने को मिलेंगे.

गुरुद्वारा श्री कुटिया साहिब

कुटिया साहिब गुरुद्वारा संत बाबा सुखदेव सिंह की कर्मस्थली और तपोस्थली माना जाता है. यहां हर पूर्णिमा को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है.

बाबा विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है. महाशिवरात्रि के दिन यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है.

शहीद संग्रहालय

ये संग्रहालय शहीदों की याद में बनाया गया है. यहां शहीदों की वीरगाथाओं को 3D में दिखाया गया है.

शहीद उद्यान

इस पार्क में ओपन थिएटर, ओपन जिम और बच्चों के लिए झूले हैं. इस पार्क में शहीद अशफाक उल्ला खान, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह की मूर्तियां हैं.

हनुमत धाम

यहां भगवान हनुमान की देश की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति है. यह यूपी के धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में फेमस है. शाहजहांपुर के इस मंदिर को देखने के लिए लोग देशभर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story