दोस्तों के साथ कर रहे हैं ट्रिप की प्लानिंग, तो घूम आएं जोधपुर की ये शानदार जगहें, यादगार बन जाएगा हर एक लम्हा

Zee News Desk
Jan 05, 2025

अगर आप इस ठंड में दोस्तों को साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो शिमला-मनाली छोड़कर राजस्थान के जोधपुर घूमने जाएं.

जोधपुर में घूमने की कई बेहतरीन जगहें हैं. यहां एतिहासिक किलों से लेकर घूमने के लिए कई पैलेस है.

मेहरानगढ़ किला

ये किला एक चट्टानी रिज पर बना है और इसे देश के सबसे बड़े किलों में से एक माना जाता है. इसमें शीश महल, फूल महल, गैलरी, संग्रहालय, और मंदिर हैं.

जसवंत थड़ा

ये जोधपुर के शानदार टूरिस्ट प्लेस में से एक है, जिसे राजस्थान का ताजमहल भी कहते हैं. ये एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है.

मंडोर गार्डन

ऐसा माना जाता है कि मंडोर के अवशेष अभी भी यहां देखे जा सकते हैं. यहां कई फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग भी होती है.

शीश महल

आमेर किले में बना शीश महल कांच का महल है. इसे 25 मिलियन कांच के टुकड़ों से तैयार किया गया है.

चामुंडा माता मंदिर

ये जोधपुर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. देवी मां के इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है.

उम्मेद भवन पैलेस

उम्मेद भवन पैलेस राजस्थान के जोधपुर में मौजूद बेहद शानदार और खूबसूरत महल है. यहां आपको शाही गाड़ियां, घड़ियां और अन्य चीजें देखनो को मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story