रूपनगर के पास मौजूद हैं ये बेहद खूबसूरत जगहें, शानदार नजारे देख झूम उठेगा दिल
Zee News Desk
Nov 04, 2024
पंजाब में बसी ये जगह एक बहुत ही प्राचीन शहर है. यहां कई ऐसे टूरिस्ट प्लेसेस हैं जहां आपको एक बार जरूर घूम लेना चाहिए.
श्री नैना देवी मंदिर
श्री नैना देवी मंदिर पंजाब के रूपनगर जिले की सीमा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पहाड़ी की चोटी पर स्थित है.
नंगल
रूपनगर से 60 किमी दूर स्थित नंगल, पहाड़ियों, नदी और नहरों के खूबसूरत वातावरण से घिरा हुआ है.
श्री चमकौर साहिब
रूपनगर से 16 किमी दूर स्थित यह जगह गुरु गोबिंद सिंह से जुड़ी हुई है.
गुरुद्वारा केसरगढ़ साहिब
यह सिख धर्म का बहुत ही पवित्र और सबसे महत्वपूर्ण गुरुद्वारा मन जाता है. इसे सिख धर्म के पांच पवित्र "तखतों" में से एक माना जाता है.
विरासत-ए-खालसा
विरासत-ए-खालसा एक संग्रहालय है. यह संग्रहालय 500 साल पहले पंजाब में हुई घटनाओं की जानकारी देता है.
भाखड़ा बांध
यह बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भाखड़ा गांव के पास एक घाटी में स्थित है.
पुरातत्व संग्रहालय
यह म्यूजियम सतलुज नदी के किनारे बसे रूपनगर शहर में स्थित है. यह वर्ष 1998 में जनता के लिए खोला गया था. इस संग्रहालय में आप रोपड़ के पास खुदाई किए गए स्थल के पुरातात्विक अवशेष देख सकते हैं.