ट्रेकिंग और कैंपिंग का रखते है शौक, ये 7 जगहें हैं आपके लिए बड़े काम की

Zee News Desk
Nov 07, 2024

अगर आप भी ट्रेकिंग और कैंपिंग का शौक रखते हैं तो भारत की ये जगहें आपके लिए बेहद शानदार है, जो लोगों को काफी प्रभावित करती है.

त्रिउंड ट्रेक

त्रिउंड हिल ट्रेक और कैंप करने वालों की पहली पसंद है, जो हिमांचल प्रदेश के कांगणा जिले में स्थित है.

वैली ऑफ फ्लावर्स और हेमकुंड साहिब ट्रेक

बात है ट्रेक और कैंपिंग की तो उत्तराखंड को कैसे भूल सकते हैं. यह ट्रेक अल्पाइन फूलों के मैदानों और शांत हेमकुंड गुरुद्वारा के लिए लोकप्रिय है.

कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रेक

यह ट्रेक आपको कश्मीर की खूबसूरत और शांत वादियों के दर्शन कराएगा, जो कश्मीर की सबसे पुरानी अल्पाइन झीलों से होकर गुजरता है

मारखा वैली ट्रेक

यह लद्दाख के सबसे मशहूर ट्रेक में से एक है, जो लद्दाखी पर्वत श्रृंखला, प्राचीन मठ और सुंदर गांवों का अनुभव कराएगा.

गोईचा ला ट्रेक

यह ट्रेक सिक्किम में स्थित है, जहां से आप कंचनजंगा के करीब से दर्शन कर सकते हैं.

कुमारा पर्वथा ट्रेक

दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थिन सबसे मुश्किल ट्रेक में से एक है, जो रोमांचक चढ़ाई का अनुभव कराता है.

संदक्फू ट्रेक

संदक्फू दार्जिलिंग में बसा हुआ एक खूबसूरत ट्रेक है. जहां आपको कंचनजंगा और एवरेस्ट जैसे दृश्य देखने को मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story