भारत की 8 Silent City जहां सुकून के साथ मिलेगी खूबसूरती की झलक

Zee News Desk
Jul 23, 2024

शोर

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर तरफ लोग शोर की शिकायत करते नजर आते हैं, ऐसे में लोग शांति और सुकून की तलाश करते हैं.

शांति और सुकून

यूं तो कई जगह शांति और सुकून मिल जाता है मगर भारत की ये कुछ खास जगह हैं जहां शांति और सुकून के साथ खूबसूरती भी मनमोह लेती है.

कोडाइकनाल

पश्चिमि घाट और पलानी पहाड़ियों के बीच ये हिल स्टेशन सबसे शांत वातावरण और खूबसूरती से मनमोह लेता है.

त्रिउंड

धौलाधार पर्वत की तलहटी पर बसे हिमाचल के इस छोटे से हिल स्टेशन पर लोग सुकून की तलाश में आते हैं.

पहलगाम

कश्मीर का पहलगाम अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है यहां का शांत वातावरण में सफर करने कपल्स दूर दूर से आते हैं.

कास पठार

महाराष्ट्र के कास पठार में तरह तरह के रंग बिरंगे फूल और कास झील बेहद खूबसूरत लगता है. यहां सैलानियों को शांत वातावरण आकर्षित करता है.

साइलेंट वैली नैशनल पार्क

भारत के शांत जगह में से एक केरल राज्य में ये पार्क 200 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, यहां आपको जंगल और नदी के रास्तों से गुजरना होता है.

अगत्ती आइलैंड

अगत्ती आइलैंड पर लक्षद्वीप का सबसे खूबसूरत लगून है, यहां दूर दूर से लोग छुट्टियां बिताने आते हैं.

कुर्ग

यहां जाकर लोगों को यूरोपीय हिल स्टेशन का अनुभव होता है इसलिए इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story