बरनाला में घूमने के लिए बना रहे हैं प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें

Zee News Desk
Aug 30, 2024

पंजाब

भारत के प्रमुख राज्यों में से एक पंजाब पर्यटकों के लिए भी अच्छा स्टेट माना जाता है.

बरनाला

पंजाब के बरनाला में पर्यटकों के लिए कई अच्छी जगहें हैं, जो उनकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं.

बरनाला किला

पंजाब का बरनाला किला सिर्फ प्राचीन ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भी है.

नानकसर बहादुर गुरुद्वारा

पंजाब के बरनाला में करीब 5 दशक पुराना एक गुरुद्वारा है, जिसे नानकसर बहादुर गुरुद्वारा कहा जाता है.

बाबा कला मेहर स्टेडियम

स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए भी बरनाला में खास जगह है. दरअसल यहां बाबा कला मेहर स्टेडियम है.

गीता भवन

पंजाब के बरनाला में राधा और कृष्ण जी को समर्पित गीता भवन है, जो काफी पवित्र है.

टेक्सटाइल मार्केट

बरनाला में अगर शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आप टेक्सटाइल मार्केट जा सकते हैं, जो कपड़ा उद्योग के लिए काफी फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story