करनाल की इन जगहों पर छुट्टियों का मिलेगा दोगुना मजा, आज ही लिस्ट में कर लें शामिल

Zee News Desk
Aug 08, 2024

कर्ण झील

करनाल में स्थित कर्ण झील टूरिस्ट के लिए प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज है. इस झील का नाम सूर्य पुत्र कर्ण के नाम पर रखा गया है.

कलंदर शाह का मकबरा

करनाल में प्रसिद्ध सूफी संत बो-अली-कलंदर शाह की स्मृति में बना मकबरा भी है, जो कलंदर शाह का मकबरा के नाम से जाना जाता है.

गुरुद्वारा मंजी साहिब

करनाल का गुरुद्वारा मंजी साहिब काफी पवित्र स्थान है. यह गुरुद्वारा पहले सिख गुरु नानक देव से जुड़ा हुआ है.

दुर्गा भवानी मंदिर

करनाल का दुर्गा भवानी मंदिर यहां के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है.

सीता माई मंदिर

सीता माई मंदिर भी करनाल का प्रसिद्ध मंदिर है. माता सीता को समर्पित इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

मीरन साहब का मकबरा

करनाल में घूमने के लिए मीरन साहब का मकबरा भी अच्छी जगह है.

अटल पार्क

करनाल का अटल पार्क काफी खूबसूरत है. यहां आप फव्वारे और झील के नजारे देखकर जमकर इंजॉय कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story