ज्वाला देवी मंदिर की अनोखी बातें, जहां विज्ञान भी हो गया है फेल

Zee News Desk
Aug 20, 2024

मंदिर

भारत मंदिरों का शहर है. यहां कोने-कोने में मंदिर मौजूद हैं. इनमें से कई मंदिर अपने अनोखे इतिहास और रहस्य के लिए जाने जाते हैं.

ज्वालामुखी मंदिर

रहस्यों से भरा कुछ ऐसा ही मंदिर हिमाचल में है. यह ज्वालामुखी मंदिर हिमाचल के कांगड़ा में स्थित है.

अखंड ज्योति

यहां मंदिर में माता के सामने अखंड ज्योति लगातार जल रही है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यह ज्योति बिल्कुल नेचुरल है और पानी से भी नहीं बुझती.

मां ज्वाला देवी

कहा जाता है माता के मंदिर में ज्योति कई सालों से जल रही है. इस ज्योति के कारण ही इस मंदिर का नाम ज्वाला देवी पड़ा है.

शक्तिपीठ

धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक ज्वालामुखी मंदिर माता सटी के 51 शक्तिपीठों में से एक है.

वैज्ञानिकों ने किया शोध

सदियों जल रहे इस ज्योत के जलने के पीछे के कारण के बारे में जानने के लिए कई वैज्ञानिकों ने शोध किया.

नहीं मिली कोई कामयाबी

वैज्ञानिकों के कड़ी मेहनत करने के बाद भी आजतक इसके जलने के सोर्स का पता नहीं लग पाया है.

अद्भुत ज्योत

बता दें कि मंदिर में जल रहे ज्योत को छूने से हाथ नहीं जलता. हिन्दू धर्म इस मंदिर का बहुत महत्व है. यहां हर दिन भारी संख्या में भक्तों का आना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story