गर्मियों में मानसून का लेना है मजा तो घूमें ये 8 अनोखी जगह

Zee News Desk
Jun 20, 2024

जीरो घाटी

जीरो घाटी पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी हरियाली, चावल की पहाड़ियों, हरे-भरे पहाड़ों, देवदार के जंगलों के लिए प्रसिद्ध है

शिलांग, मेघालय

.यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1,491 मीटर की ऊंचाई पर है. उत्तराखंड और हिमाचल की तरह शिलांग भी प्रकृति की गोद में बसा है टुरिस्ट शिलांग में शिलांग पीक, लेडी हैदरी पार्क, कैलांग राॅक, वार्डस झील और मीठा झरना देख सकते हैं

अगुम्बे, कर्नाटक

शहरों की भीड़-भाड़ से दूर, पुराने ज़माने के आकर्षण और खूबसूरत झरनों से भरपूर, अगुम्बे भारत में वन्यजीवों और पश्चिमी घाट के सुंदर दृश्यों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

मावलिननॉन्ग, मेघालय

मावलिननॉन्ग गाँव में साल भर सुहावना मौसम रहता है और खास तौर पर मानसून के दौरान, गाँव की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को धरती पर स्वर्ग जैसा एहसास होता है

कुर्ग, कर्नाटक

भारत का स्कॉटलैंड' कूर्ग की खूबसूरती बारिश के मौसम में देखने लायक होती है. यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे स्वर्ग में आ गए हैं. यहां के कॉफी बागान, झरने और होमस्टे इतने आकर्षक हैं

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

मानसून और गर्मियों के मौसम में काफी तादाद में टूरिस्ट महाबलेश्वर की सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं. यहां चारों तरफ फैली हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों को काफी लुभाता है.

उदयपुर, राजस्थान

झीलों के शहर' उदयपुर बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है यहां के राजसी महल और राजसी ठाठ-बाट मानसून में आपके ट्रिप को और भी बेहतरीन बना देता है.

मुन्नार, केरल

रिमझिम बारिश और गजब के माहौल के बीच हरी-भरी घाटियां बारिश के मौसम में अलग ही तरह की खूबसूरती बिखेर देती हैं. जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

VIEW ALL

Read Next Story