उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में स्थित हैं ये खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, वीकेंड पर करें प्लानिंग

Zee News Desk
Jul 12, 2024

कलकत्ता किला

इस किले का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था. वीकेंड पर घूमने के लिए यह शानदार जगहों में से एक है.

गुलाब बाड़ी

यह अवध के तीसरे नवाब नवाब शुजा-उद-दौला का मकबरा है. हरे-भरे बाग बगीचों और गुलाबों के बागानों में बसा हुआ यह जगह मानसून में बेहद खास व्यू देता है.

बहु-बेगम मकबरा

यह मकबरा शुजा-उद-दौला के रानी की याद में बना है. सफेद रंग का यह मकबरा ताजमहल जैसा लगता है.

गुप्तार घाट

इस घाट का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है. शास्त्रों के अनुसार इस जगह पर ही भगवान राम ने जल समाधि ली थी.

मोती महल

इस महल में अवध के नवाब शुजा-उद-दौला की बेगम रहती थी. फैजाबाद के टूरिस्ट प्लेसेस में यह खूबसूरत जगह है.

ऋषभदेव राजघाट

यह जगह जैन तीर्थ स्थानों में एक है. यहां जैन धर्म के पहले तीर्थकर भगवान ऋषभदेव की 21 फिट की मूर्ति लगी हुई है.

राजा मंदिर

यह मंदिर गुप्तार घाट के पास में ही स्थित है. यहां पर रामायण की झलक दिखाई देती है.

चक्र हरजी विष्णु मंदिर

यह जगह हिन्दुओं के लिए बेहद खास है. यहां आज भी विष्णु भगवान के पैरों के निशान देखे जा सकते हैं.

फैजाबाद म्यूजियम

फैजाबाद के म्यूजियम में कई तरह की मूर्ति देखने को मिलेगी. वीकेंड पर बच्चों के साथ इस जगह की प्लानिंग कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story