चमोली से 40 Km दूर है ये जगह, रास्ते में मिलेंगे सुंदर पहाड़, वाटरफॉल्स और नदियां

Zee News Desk
Sep 20, 2024

उत्तराखंड के चमोली में बसी ये जगह सिर्फ 4 महीने के लिए ही खुलती है.

यह जगह इतनी खूबसूरत है कि लगेगा कि जन्नत है तो बस यहीं है.

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान एक फूलों की घाटी का नाम है, जिसे अंग्रेजी में Valley of Flowers कहते हैं.

Valley of Flowers सिर्फ जून से सितम्बर तक ही खुलती है.

Valley of Flowers में मानसून में सबसे ज्यादा फूल खिलते है. इसलिए ये जगह मानसून घूमने के लिए एकदम बेस्ट है.

Valley of Flowers पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है. ये ट्रेक उत्तराखंड के चमोली जिले में आता है.

ट्रेक करते वक्त आपको मिलेंगे सुन्दर पहाड़, वाटरफॉल्स और नदियां जिन्हें देख आप झूम उठेंगे.

Valley of Flowers पहुंचते ही आपकी जहां तक नजर जाएगी वहां तक सिर्फ खूबसूरत फूल ही दिखेंगे.

Valley of Flowers के साथ ही आप यहां रास्ते में स्तिथ दुनिया के सबसे ऊंचे गुरुद्वारों में से एक श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा भी घूम सकते हैं.

चमोली से Valley of Flowers की दूरी लगभग 40 Km है.

VIEW ALL

Read Next Story