नेचर लवर्स के लिए बेहद खास हैं पश्चिम बंगाल की ये जगहें, पहली फुर्सत में बना लें प्लान

Zee News Desk
Oct 17, 2024

पश्चिम बंगाल

भारत का पश्चिम बंगाल राज्य बेहद ही खूबसूरत है हरे-भरे बागानों और पहाड़ों के बिच बसे इस राज्य की खूबसूरती देखने लायक है.

दार्जिलिंग

भारत के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक दार्जिलिंग बेहद शानदार जगह है. चाय के बागानों पर बारिश की बूंदे इसे और भी सुंदर बनाती हैं.

सबसे ऊंची चोटी

दार्जिलिंग में दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी और भारत की सबसे ऊंची चोटी, कंचनजंगा चोटी का दीदार कर सकते हैं.

सिलीगुड़ी

पश्चिम बंगाल का यह जगह ऑफबीट जगहों में आता है. शांत वातावरण, सुंदर झरने और सफेद चादर ओढे पहाड़ इस जगह को मनोरम बनाते हैं.

कलिम्पोंग

हरी-भरी घाटियों में लिपटी हुई इस जगह से कंचनजंघा की चोटियों को आसानी से देख सकते हैं.

कुर्सियांग

सफेद आर्किट की भूमि के नाम से प्रसिद्ध यह बहुत खुशनुमा जगह है. यहां का मौसम हमेशा सुहाना रहता है.

रिम्बीक

पश्चिम बंगाल का ये जगह नेचर लवर के लिए तो सबसे बेस्ट जगह है. पहाड़ो में बसा ये जगह ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है.

मिरिक

देवदार पेड़ो और बागानों से घिरा हुआ पश्चिम बंगाल का यह जगह मानसून में बेहद आकर्षक लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story