इस मानसून घूमना ना भूलें ये 5 खूबसूरत वॉटरफॉल, नजारा देख बोल उठेंगे "वाह क्या बात है"

Zee News Desk
Jun 26, 2024

मानसून में खुद-ब-खुद घूमने का मन बन जाता है. तो आइए जानते हैं मानसून में घूमने लायक 5 वॉटरफॉल के बारे में.

धुआंधार वॉटरफॉल

मानसून में घूमने के लिए धुआंधार वॉटरफॉल बेस्ट जगहों में से एक है. धुआंधार वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के जबलपुर में है. यह वॉटरफॉल सुंदर संगमरमर के पहाड़ियों के बीच से बहता हैं.

इन पहाड़ियों से टकराकर जब नर्मदा नदी का पानी नीचे गिरता है तो ये नजारा पर्यटकों को रोमांचित कर देता है.

दूध सागर वॉटरफॉल

दूध सागर वॉटरफॉल भारत के गोवा में है. यह इंडिया का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. इसकी ऊंचाई 320 मीटर है. यह वॉटरफॉल गोवा की राजधानी पणजी से 60 किलोमीटर दूर है.

मीन मुट्टी वॉटरफॉल

मीन मुट्टी वॉटरफॉल केरल के वायनाड में हैं. केरल का ये झरना लगभग 300 मीटर ऊंचा है.

रजत प्रपात

मध्य प्रदेश में घूमने के लिए बहुत से फेमस वॉटरफॉल हैं. इनमें पचमढ़ी के रजत प्रपात का भी नाम आता है. यह 106 मीटर ऊंचा है.

थलईयार वॉटरफॉल

तमिलनाडु का थलईयार वॉटरफॉल भारत के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है. यह वॉटरफॉल 297 मीट

VIEW ALL

Read Next Story